UPPSC Assistant Registrar Recruitment 2024: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने सहायक कुल सचिव के 35 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना पीडीएफ जारी कर दी है. इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 28 अगस्त से शुरू हो गई है. आयोग द्वारा जारी विज्ञापन संख्या सं.ए-5/ई-1/2024 के अनुसार आयोग सहायक कुल सचिव के 38 पदों पर भर्ती करने जा रहा है. इस भर्ती के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 28 अगस्त से 28 सितम्बर तक आवेदन कर सकते हैं.
UPPSC Assistant Registrar Bharti 2024
यूपीपीएससी ने असिस्टेंट रजिस्ट्रार के 35 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना प्रकाशित की है. जो उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं वे आवेदन लिंक एक्टिव होने के बाद नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर के आवेदन कर सकते हैं. हालांकि आवेदन करने के पूर्व उम्मीदवारों ओटीआर करना होगा.
UPPSC Assistant Registrar Bharti 2024: हाईलाइट्स
उम्मीदवार यूपीपीएससी असिस्टेंट रजिस्ट्रार भर्ती से जुड़ी जानकारी नीचे दी गई टेबल में चेक कर सकते हैं-
रिक्ति का नाम | असिस्टेंट रजिस्ट्रार |
रिक्तियों की संख्या | 38 |
अधिसूचना जारी होने की तारीख | 28 अगस्त 2024 |
आवेदन शुरू होने की तारीख | 28 अगस्त 2024 |
आवेदन की अंतिम तिथि | 28 सितंबर 2024 |
ऑफिसियल वेबसाइट | https://uppsc.up.nic.in/ |
UPPSC Assistant Registrar Bharti 2024: आवेदन शुल्क
- अनारक्षित / आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग / अन्य पिछड़ा वर्ग - परीक्षा शुल्क रु 200/- + ऑनलाइन प्रक्रिया शुल्क रु0 25/- योग = रु0 225/-
- अनुसूचित जाति / अनुसूचित जन जाति- परीक्षा शुल्क रु0 80/- + ऑनलाइन प्रक्रिया शुल्क रु0 25/- योग = रु0 105/-
- दिव्यांगजन- परीक्षा शुल्क NIL + ऑनलाइन प्रक्रिया शुल्क रु0 25 / - योग = रु0 25/-
- भूतपूर्व सैनिक- परीक्षा शुल्क रु0 80/- + ऑनलाइन प्रक्रिया शुल्क रु0 25/- योग = रु0 105/-
वेतनमान : रू0 9,300/- से रू0 34800/- (लेवल - 8
UPPSC Assistant Registrar Bharti 2024: पात्रता
आयुसीमा :- अभ्यर्थियों को 01 जुलाई, 2024 को 30 वर्ष की आयु अवश्य पूरी करनी चाहिए और उन्हें 45 वर्ष से अधिक आयु का नहीं होना चाहिए अर्थात् उनका जन्म 02 जुलाई, 1979 से पूर्व तथा 01 जुलाई, 1994 के बाद का नहीं होना चाहिए।
शैक्षिक अर्हतायें :- अनिवार्यः (क) किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय की स्नातक उपाधि या उसके समकक्ष उपाधि । हिन्दी का अच्छा ज्ञान हो। (ख) किसी राजकीय कार्यालय या विश्वविद्यालय के कार्यालय में न्यूनतम 07 वर्ष का कार्य करने का अनुभव जिसके साथ अँग्रेजी तथा हिन्दी दोनों में आलेखन का ज्ञान तथा लेखा नियमों का ज्ञान हो।
नोट - उक्त अनुभव के सम्बन्ध में अभ्यर्थियों से अपने नियुक्ति प्राधिकारी द्वारा प्रदत्त प्रमाण पत्र प्रार्थना पत्र के साथ संलग्न किया जाना आवश्यक है।
UPPSC Assistant Registrar: एग्जाम पैटर्न