UPSSSC Forest Guard Result 2024 OUT: वन रक्षक भर्ती 2019 का परिणाम घोषित, यहाँ से डाउनलोड करें PDF

UPSSSC  Forest Guard Result 2024 OUT:  यूपीएसएसएससी वन रक्षक भर्ती 2024 का परिणाम आज जारी हो गया है. ये परिणाम आधिकारिक वेबसाइट पर जारी हुआ है, उम्मीदवार इस पेज पर दिए गए डायरेक्ट डाउनलोड लिंक से अपने नतीजे चेक कर सकते हैं. परीक्षा में कुल 592 उम्मीदवारों को सफलता मिली है , रोल नंबर लिस्ट यहाँ देखें          

Sonal Mishra
Aug 29, 2024, 21:11 IST
UPSSSC  Forest Guard Result 2024 OUT: वन रक्षक भर्ती का परिणाम घोषित, यहाँ से डाउनलोड करें PDF
UPSSSC Forest Guard Result 2024 OUT: वन रक्षक भर्ती का परिणाम घोषित, यहाँ से डाउनलोड करें PDF

upsssc.gov.in Result 2024: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग यूपीएसएसएससी ने वन रक्षक भर्ती परीक्षा 2019  के नतीजे जारी आज 29 अगस्त को जारी कर दिए हैं. ये परिणाम आयोग की ऑफिसियल वेबसाइट upsssc.gov.in  पर जारी किये गए हैं. उम्मीदवार नीचे दिए गए लिंक से रिजल्ट पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं. जारी नोटिस के अनुसार, ये रिजल्ट वन रक्षक के 592 पदों और वन्य जीव रक्षक के 55 पदों पर जारी हुआ है. 

यूपीएसएसएससी वन रक्षक भर्ती 2024 पीडीएफ         

नोटिस के अनुसार,  आयोग के विज्ञापन संख्या-05-परीक्षा/2019, वन रक्षक एवं वन्य जीव रक्षक (सामान्य चयन) प्रतियोगितात्मक परीक्षा-2019 द्वारा कार्यालय, प्रधान मुख्य वन संरक्षक और विभागाध्यक्ष, उत्तर प्रदेश के नियंत्रणाधीन वन रक्षक एवं वन्य जीव रक्षक के क्रमशः 596 एवं 59 पदों के सापेक्ष चयन हेतु ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए थे।

सूच्य है कि आयोग की आवश्यक सूचना दिनांक 10.02.2023 द्वारा प्रश्नगत विज्ञापन के अंतर्गत वन रक्षक एवं वन्य जीव रक्षक के कुल विज्ञापित 655 पदों का पदवार व श्रेणीवार (ई0डब्ल्यू0एस) श्रेणी सहित) विवरण आयोग की वेबसाइट पर प्रकाशित किया गया था।

सूच्य है कि उक्त पदों के सापेक्ष पदवार, श्रेणीवार व अभ्यर्थियों द्वारा दी गयी वरीयता के आधार पर वन रक्षक के 596 पदों के सापेक्ष 592 अभ्यर्थियों एवं वन्य जीव रक्षक के 59 पदों के सापेक्ष 55 अभ्यर्थियों अर्थात कुल 655 पदों के सापेक्ष 647 अभ्यर्थियों का अंतिम चयन परिणाम एवं तत्सम्बन्धी कट-ऑफ अंक को मा० आयोग द्वारा अनुमोदित किया गया है।"

UPSSSC  Forest Guard Result 2024: कैसे चेक करें ?   

  • यूपीएसएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट http://upsssc.gov.in/ पर जाएं।
  • वेबसाइट के मुखपेज पर "नोटिस बोर्ड" अनुभाग पर जाएँ।
  •  "वन रक्षक परिणाम." शीर्षक वाले नोटिस को देखें और उस पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपको परिणाम पीडीएफ प्रारूप में प्रदर्शित किया जाएगा। आप "Ctrl + F" फ़ंक्शन का उपयोग करके अपना रोल नंबर खोज सकते हैं।
  • रिजल्च पीडएफ डाउनलोड करें और सेव करें।

 

आप जागरण जोश पर सरकारी नौकरी, रिजल्ट, स्कूल, सीबीएसई और अन्य राज्य परीक्षा बोर्ड के सभी लेटेस्ट जानकारियों के लिए ऐप डाउनलोड करें।

Trending

Latest Education News