उत्तर प्रदेश के 8 रेलवे स्टेशनों को मिले नए नाम, यहां देखें नई लिस्ट

Renamed Railway Stations List In UP: उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में लखनऊ मंडल के अंतर्गत आने वाले आठ रेलवे स्टेशनों के नामों को आधिकारिक रूप से बदल दिया गया है. यह परिवर्तन केंद्रीय रेल मंत्रालय ने मंगलवार को अधिसूचित किया. इससे पहले भी उत्तर प्रदेश में कई रेलवे स्टेशनों के नाम बदले गए है. उत्तर रेलवे की ओर से जारी आदेश के मुताबिक, कासिमपुर हॉल्ट रेलवे स्टेशन को अब जायस सिटी रेलवे स्टेशन, जायस को गुरु गोरखनाथ धाम, मिसरौली को मां कालिकन धाम और बानी को स्वामी परमहंस के नाम से जाना जाएगा. इससे पहले भी उत्तर प्रदेश में कई रेलवे स्टेशनों के नाम बदले गए है. यूपी में बदले गए रेलवे  स्टेशनों की पूरी लिस्ट यहां देखें.    

Bagesh Yadav
Aug 30, 2024, 19:53 IST
Renamed Railway Station List In UP: यूपी के रेलवे स्टेशनों के नए नाम यहां पढ़ें
Renamed Railway Station List In UP: यूपी के रेलवे स्टेशनों के नए नाम यहां पढ़ें

Renamed Railway Stations List In UP: देश में किसी स्थान/ स्टेशन/ संस्था का नाम बदले जाने की प्रथा कोई नई नहीं है, ऐसा ही कुछ यूपी में भी देखने को मिला है. बता दें कि यूपी की सरकार ने अपने अब तक कई स्थानों के नाम बदले है. अब अमेठी जिले के कुछ रेलवे स्टेशन के नाम बदले गए है. हालांकि, यह फैसला यूपी सरकार ने नहीं बल्कि रेल मंत्रालय की ओर से लिया गया है. बता दें कि निहालगढ़ रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर महाराजा बिजली पासी रेलवे स्टेशन और फुरसतगंज रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर तपेश्वरनाथ धाम कर दिया गया है.      

यह भी देखें:

PM Kisan Beneficiary Status: डायरेक्ट Link से देखें PM-Kisan Samman Nidhi बेनिफिशियरी स्टेटस

8 रेलवे स्टेशनों के बदले गए नाम: 

Uttar Pradesh Railway Stations Name Change: उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में लखनऊ मंडल के अंतर्गत आने वाले आठ रेलवे स्टेशनों के नामों को आधिकारिक रूप से बदल दिया गया है. यह परिवर्तन केंद्रीय रेल मंत्रालय ने मंगलवार को अधिसूचित किया. इससे पहले भी उत्तर प्रदेश में कई रेलवे स्टेशनों के नाम बदले गए है. बता दें कि साल 2018 में मुगलसराय रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर पं. दीन दयाल उपाध्याय रेलवे जंक्शन कर दिया गया था.    

उत्तर रेलवे की ओर से जारी आदेश के मुताबिक, कासिमपुर हॉल्ट रेलवे स्टेशन को अब जायस सिटी रेलवे स्टेशन, जायस को गुरु गोरखनाथ धाम, मिसरौली को मां कालिकन धाम और बानी को स्वामी परमहंस के नाम से जाना जाएगा.

पूर्व सांसद स्मृति ईरानी ने की थी पहल: 

पूर्व अमेठी लोकसभा सांसद स्मृति ईरानी ने फरवरी महीने में गृह मंत्रालय को नाम बदलने का प्रस्ताव भेजा था, जिसे मार्च में मंजूरी मिल गई थी. हालांकि, लोकसभा चुनाव के दौरान आदर्श आचार संहिता के कारण इस प्रक्रिया में देरी हुई, लेकिन अंततः मंगलवार को नाम बदलने का आदेश जारी कर दिया गया. 

निहालगढ़ रेलवे स्टेशन का नाम भी बदला:

अमेठी क्षेत्र में आने वाले मशहूर निहालगढ़ रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर महाराजा बिजली पासी रेलवे स्टेशन कर दिया गया है. वहीं अकबरगंज का नाम बदलकर मां अहोरवा भवानी धाम, वारिसगंज का नाम अमर शहीद भाले सुल्तान और फुरसतगंज का नाम बदलकर तपेश्वरनाथ धाम कर दिया गया है. वहीं प्रसिद्ध फुरसतगंज रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर तपेश्वरनाथ धाम कर दिया गया है.  

किन स्टेशनों के बदले गए नाम:

लखनऊ मंडल के अंतर्गत आने वाले आठ रेलवे स्टेशनों के नए नामों की लिस्ट नीचे दी गयी है, जिसे आप देख सकते है- 

पुराना नाम
नया नाम
कासीमपुर हॉल्ट
जायस सिटी
जायस
गुरु गोरखनाथ धाम
बानी
स्वामी परमहंस
मिसरौली
माँ कालिकन धाम
निहालगढ़
महाराजा बिजली पासी
अकबरगंज
माँ अहरवा भवानी धाम
वारिसगंज
अमर शहीद भाले सुल्तान
फुरसतगंज
तपेश्वरनाथ धाम

यह भी देखें:

 PM Kisan Yojana के कौन है पात्र और क्या है आवेदन प्रक्रिया? सभी डिटेल्स यहां देखें

eShram Card: क्या है ई-श्रम कार्ड? लाभ, पात्रता और ऑनलाइन अप्लाई की सभी डिटेल्स यहां देखें

आप जागरण जोश पर भारत, विश्व समाचार, खेल के साथ-साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए समसामयिक सामान्य ज्ञान, सूची, जीके हिंदी और क्विज प्राप्त कर सकते है. आप यहां से कर्रेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें.

Trending

Latest Education News